मुजफ्फरपुर : सकरा के राजापाकर में छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित

Live News 24x7
3 Min Read

बिहार शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा के तहत मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य राजापाकर विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को दीक्षांत सह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर छात्र-छात्राओं को मेडल कलम व प्रशसित्त पत्र देकर सम्मानित किया गया! बता दे कि प्रधानाध्यापक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में इस तरह का कार्यक्रम आयोजन से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया!  कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय व धार्मिक धुन पर छात्र रवि प्रकाश, प्रतीक ठाकुर, किशन कुमार, छात्रा  साक्षी कुमारी व प्रयांशु कुमारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सुरू किया गया। बता दे की राजा पाकर पंचायत के सरपंच पति स विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव रिंकू कुमारी ने अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया। सचिव रिंकू कुमारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों का मनोबल बढ़ेगा! विद्यालय के शिक्षिका आभा कुमारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र के  छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा वर्ग 1 से 8 तक के प्रथम द्वितीय व तृतीय तीन टॉपर को मेडल कलम व प्रशासित पत्र देकर 24 बच्चों को सम्मानित किया गया!  दीक्षांत कार्यक्रम में रवि प्रकाश, प्रतीक ठाकुर, साक्षी कुमारी, कृष्ण कुमार, प्रियांशु कुमारी, रेखा कुमारी, पूजा कुमारी, मनोज पासवान, आशा कुमारी, आदि को माल्यार्पण कर मेडल देकर सम्मानित किया गया!
बता दे कि इस कार्यक्रम में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजापाकर के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय के समस्त बच्चों को मतदान के अहमियत की जानकारी देने के साथ ही उसके महत्व से उन्हें अवगत कराया ! उन्होंने सभी बच्चों को मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए उन्हें शपथ दिलाई! हेड मास्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र निष्पक्ष हुए, बिना भेदभाव तथा बिना किसी प्रलोभन के अपने मत अधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे वही इस मौके पर शिक्षक प्रधानाध्यापक मनोज कुमार श्रीवास्तव,  जयशंकर कुमार, मनीष कुमार शर्मा, मिथिलेश कुमार, शिक्षिका आभा कुमारी, अमृत कला कुमारी, कुमारी अनुपम, कंचन कुमारी, पंचायत के सैकड़ो  ग्रामीण छात्राओं व अभिभावक मौजूद थे

112
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *