जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बाल कटवाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली।

Live News 24x7
2 Min Read

झारखंड के लोहरदगा में जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची. सेन्हा थाने की पुलिस ने जमीन कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मृतक जमीन कारोबारी का नाम नरेश साहू उर्फ़ शिबू साहू है. वह सलून में बैठकर बाल -दाढ़ी कटवा रहा था. इस बीच अपराधी आए और उसे गोली मार दी. गोली लगने से सलून के कटिंग चेयर पर ही जमीन कारोबारी ने दम तोड़ दिया. इधर, इस वारदात से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया.

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. मौके पर फोरेसिंक टीम भी पहुंची और मौजूद साक्ष्यों को एकत्रित किया. आशंका व्यक्त की जारी रही है कि जमीन कारोबार में रुपए पैसों के लेन-देन को लेकर हुए किसी विवाद के कारण ही उनकी हत्या की गई है. फिलहाल सेन्हा थाने की पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. मृतक नरेश साहू का जमीन के साथ-साथ सीमेंट छड़ का भी कारोबार था.

वहीं, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दिनदहाड़ अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

झारखंड में हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं. इससे पहले राजधानी रांची के अतिव्यवस्तम डेली मार्केट थाना क्षेत्र के मेन रोड में उर्दू लाइब्रेरी के समीप कपड़ा बाजार में परिवार के साथ ईद की खरीदारी करने पहुंचे छोटू रंगसाज नामक युवक की सरेआम बीच बाजार बाइक पर पहुंचे दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

146
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *