राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
- अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए मिथिला विश्वविद्यालय की टीम ने प्राप्त की पात्रता
लनामिवि दरभंगा:- पहली बार अपने घर में आयोजित हो रही पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए न केवल अपने सभी मैच बड़े स्कोर के अंतर से जीता, बल्कि अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में सहभागिता करने की पात्रता भी प्राप्त कर लिया है। सोमवार को प्रतियोगिता के तीसरे दिन डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में लीग और नाक आउट आधार पर अलग-अलग पांच मैच खेले गए। सवेरे पहला मैच वाराणसी के काशी विद्यापीठ और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा की टीम के बीच खेला गया। मैच के आरंभ से ही काशी विद्यापीठ वाराणसी के खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंदी आरा की टीम को बिना कोई अवसर दिए मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। वाराणसी के खिलाड़ियों ने अपने बेहतर खेल कौशल के बल पर आरा की टीम को 12 के मुकाबले 26 अंक के अंतर से पराजित कर दिया। दूसरा मैच पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर और मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर की टीम के बीच खेला गया। मैच बहुत रोमांचक रहा। दोनों टीम लगातार एक दूसरे को मात देने का प्रयास करती रही। कभी पूर्वांचल की टीम जीत रही होती, तो कभी मुंगेर के अंक बढ़ रहे थे। अंत में कांटे के मुकाबले में मुंगेर ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर को 17 के मुकाबले 18 अंकों के अंतर से पराजित कर मैच जीत लिया। इसके बाद शाम में फ्लड लाइट के बीच खेले गए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और मुंगेर विश्वविद्यालय का मुकाबला भी रोमांच से भरा रहा। प्रतियोगिता के संगठन सचिव सह उप खेल पदाधिकारी डॉ. अमृत कुमार झा ने बताया कि बिहार की बेहतर अंक प्राप्त करने वाली चार टीम को अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में सहभागिता का अवसर मिलेगा। अब तक के स्कोर के आधार पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह सिंह विश्वविद्यालय आरा, मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर और काशी विद्यापीठ वाराणसी की टीम को यह अवसर मिलेगा।
96