चकिया में व्यावसायिक कौशल उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

Live News 24x7
4 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना अंतर्गत आज चकिया प्रखंड परिसर स्थित ट्राईसम भवन में व्यावसायिक कौशल उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रज़ा ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि वोकेशनल कौशल उन्मुखीकरण से संबंधित विषयों में एक महत्वपूर्ण पहलू है कि यह उन्मुखीकरण किशोर किशोरी को उनके पसंद के काम करने का अवसर देता है। इससे वह अपने रूचियों और प्रतिभाओं के अनुसार काम करके सक्षमता को बढ़ाता है। इससे करियर को नई दिशा मिल सकती है। और उस से पेशेवर और आत्मसामर्थ बनाने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि वोकेशनल कौशल उन्मुखीकरण के तहत शिक्षा, प्रशिक्षण, कार्यशालाएं, और प्रोजेक्ट्स के माध्यम से प्राप्त किया जाता है। इसमें कौशलिक योग्यताओं का विकास, नए कौशलों का अधिग्रहण, उच्चतर स्तर की शिक्षा और प्रशिक्षण, सामाजिक और व्यावसायिक नेटवर्किंग, और स्वयं से सीखने का प्रमुख हिस्सा होता है। यह व्यक्ति को उनके रोजगार के लिए तैयार करने में मदद करता है और उन्हें अपने करियर के मार्ग में अधिक समर्थ बनाता है।
इस अवसर पर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी शशांक चौबे ने कहा कि किशोर किशोरियों के लिए सरकार द्वारा कई तरह के वोकेशनल प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है, जरूरी है कि उन ट्रेडो का प्रशिक्षण लेकर बेहतर करियर चुनने  का अवसर मिल सके।इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी श्वेता ने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए सूचना तंत्र विकसित करना होगा इसके लिए किशोर किशोरी समूह को सजग होकर जागरूकता फैलाना होगा साथ ही उन्होंने आर्थिक हल युवाओं का बल पर भी चर्चा की। इसके साथ मस्तिष्क ज्वर के संदर्भ में  जागरूकता फैलाने की बात की गई।इस अवसर पर बिहार कुशल युवा कार्यक्रम के तहत जिला से आये दिनेश कुमार व सचिन कुमार ने कुशल युवा कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना सहित विस्तृत रूप से अन्य जानकारी दी। उन्होंने बताया बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बिहार सरकार के माध्यम से अगर आप लोन लेते हैं तो उसमें पढ़ना, रहना और खाना सब की उचित व्यवस्था होती है। उन्होंने कहा कि लड़कियों के डेढ़ परसेंट ब्याज दर निर्धारित है वहीं लड़कों के लिए 4% ब्याज दर निर्धारित किया गया है। नौकरी हो जाती है तो 82 किस्तों में राशि लौटना होता है। इस अवसर पर उड़ान परियोजना के जितेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों में आत्मविश्वास और जागरूकता की भी बात की औरb चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 का प्रयोग कर सूचना तंत्र विकसित करने की बात की। इस व्यावसायिक कौशल उन्मुखीकरण कार्यशाला में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी शशांक चौबे, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी श्वेता, कौशल विकास मिशन से आदर्श सिंह, सचिन कुमार, उड़ान परियोजना से हामिद रज़ा, जितेंद्र कुमार सिंह, विकास मित्र नीतू कुमारी, मुकेश राम, सोनी कुमारी, रेणु कुमारी, रामकुमार रंजन, ध्रुव कुमार बैठा, प्रियंका कुमारी,अजय कुमार, रवि रंजन समूह की निधि कुमारी,अभिलाषा कुमारी , राजनंदनी कुमारी, मनीता कुमारी, सुहाना खातून , मौसमी कुमारी, अंजन कुमार, विनय कुमार, प्रिंस कुमार, अंजू कुमारी, निभा कुमारी, हरेंद्र माझी ,सोनाली कुमारी, चंपा कुमारी, कुंती कुमारी सहित बड़ी संख्या में विकास मित्र व किशोरी समूह की सदस्य मौजूद थे।
171
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *