ब्रावो फाउंडेशन ने अग्नि पीड़ितों के बीच सूखा राशन का किया वितरण

Live News 24x7
2 Min Read
  • अरेराज प्रखंड के चटिया बड़हरवा पंचायत का है मामला
  • अगलगी की घटना में 56 लोगों का जल गया था घर
  • पीड़ितों के साथ खड़ा है पूरा ब्रावो परिवार: राकेश
मोतिहारी। अरेराज प्रखंड अंतर्गत चटिया बड़हरवा पंचायत के चटिया दियरा में दो दिन पूर्व हुई अगलगी की घटना में जले 56 घरों के परिवार वालों को बड़ी राहत मिली है। गुरूवार को ब्रावो फाउंडेशन की टीम ने सभी अग्नि पीड़ितों के बीच सूखा राशन का  वितरण किया। राशन लेने के बाद अग्नि पीड़ितों के चेहरे पर हल्की खुशी देखने को मिली। गौरतलब हो कि ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय को घटना की जानकारी मिली। आनन-फानन में उन्होंने टीम के सदस्यों को घटनास्थल पर भेजा और घटना की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने टीम के सक्रिय सदस्य सूखा राशन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और एक-एक कर सभी अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटी। राकेश पांडेय ने कहा कि दुख की घड़ी में ब्रावो परिवार अग्नि पीड़ितों के साथ खड़ी है। फाउंडेशन द्वारा आवश्यकता के सामान पीड़ितों तक पहुंचाने का एक छोटा सा प्रयास किया है। आगे भी जरूरत पड़ी, तो हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने समाज के सभी साम‌र्थ्य लोगों से भी अपने स्तर से अग्नि पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने की अपील की है। प्रभु राम, सुरेंद्र राम, कैलाश राम, गंगाजली देवी, मुकेश राम, किरण देवी, मुख्तार राम, आलम मिया, मुस्लिम मियां, मंजूर मियां, मस्तकीम मियां, ताबारक मियां, मजहर आलम, नरूद्दीन मियां, बाबू हुसैन, राजू हुसैन, सैफुद्दीन मियां, सुरेंद्र राम, जनाई राम, चंदा देवी, पासपत राम, झावरी कुंवर, सलीम मियां, सैफुद्दीन मियां आदि अग्नि पीड़ितों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया। मौके पर फाउंडेशन के वीरेंद्र प्रसाद साहू, उपेंद्र पटेल, विनय कुमार, रविकेश मिश्रा, रवि रंजन कुमार, हरिशंकर बैठा, अमरजीत कुमार, जितेंद्र ठाकुर, रमेश कुमार, भोला प्रसाद, विकाश कुमार, असर्फी महतो, अशोक कुमार, अभिषेक पांडे, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी फाऊंडेशन के सदस्य विनय कुमार ने दी हैं।
65
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *