समाजवादी नेता, भुतपूर्व बिहार विधान पार्षद रघुनाथ गुप्ता का हुआ निधन, लोगों ने कहा अपूर्णीय छति

2 Min Read

Live News 24×7

मोतिहारी, जिले के समाजवादी नेता, भुतपूर्व विधानपार्षद सह मुख्य सचेतक रघुनाथ गुप्ता सह वरिय राष्ट्रीय प्रवक्ता का 78 वर्ष की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया।वे 1974 के आंदोलन में पटना गाँधी मैदान में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सभा की अध्यक्षता किए, कर्पूरी ठाकुर के निर्देश पर झारखण्ड के गोड्डा क्षेत्र से चुनाव लड़े।

1974 में देश में आपातकाल लागु होने के समय 19 महीना जेल में रहें है। उन्होंने राज नारायण के साथ राजनीति की शुरुआत किए, रघुनाथ गुप्ता 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर मोतिहारी विधानसभा चुनाव लड़ा। उनका पैतृक निवास बनियापट्टी चौक है, परन्तु वे दिल्ली रहकर राष्ट्रीय राजनीती में भूमिका निभा रहें थे,,,, उनके परिवार में उनके पुत्र अभिषेक गुप्ता,रघुनाथ गुप्ता के छोटे भाई नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन चंद्रशेखर गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता (ह्रदय जी) हैं।

उनके पुत्र अभिषेक गुप्ता ने बताया की राजधानी पटना विधान परिषद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद गार्ड ऑफ़ ऑनर के बाद उनकी अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर जनार्दन प्रसाद, सियाराम गुप्ता, राजन कुमार अधिवक्ता, कैलाश गुप्ता, मणि कुमार अधिवक्ता, डॉ मनीष ठाकुर, कौशल सिँह , सय्यद रेहान हाशमी, जदयू नेता बबन कुशवाहा, सतीश केसरी, प्रो डॉ अर्पणा तिवारी, कई समाजिक कार्यकर्त्ता व संस्था के प्रभारी ने शोक व्यक्त किया।

158
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *