मामला बिहार के भागलपुर जिले का है जहां भागलपुर में एक बच्चे की मां को अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम हो गया। वही जब इस बात की जानकारी महिला ने अपने पति को दिया तो महिला के पति ने भी फोन पर सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया और कहा जा जी ले अपनी जिंदगी।
आपको बता दे कि यह पुरा मामला जिले के घोंघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय का है जहां अपने मायके के घर में रह रही 22 वर्षीय नीतू कुमारी को गांव के ही एक युवक से प्यार हो गया। फिर दोनों छुप-छुप कर मिलने लगे, प्यार का परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का फैसला किया। मामले में दिलचस्पी तब सामने आई जब विवाहिता नीतू देवी प्रदेश में रह रहे पति को फोन कर प्रेमी से शादी करने की बात कही। इसके बाद पति ने भी फोन पर सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया और कहा ‘जा जी ले अपनी जिंदगी’, इसके बाद प्रेमी श्यामलाल घूम-घूम कर गांव वालों को बाराती बन शिव मंदिर पहुंचने का आग्रह किया।
जिसके बाद प्रेमी युगल देर रात पक्कीसराय मुखिया अंजो देवी के आवास पर पहुंचा और शादी का गवाह बनने एवं आशीर्वाद देने का आग्रह किया। इसके बाद पति से फोन पर शादी की इजाजत ली। पति ने भी फोन पर सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। शाहपुर शिव मंदिर परिसर में शादी में शामिल होने बरातियों की भीड़ जुट गई।
पंडित ने प्रेमी युगल की शादी कराई। नीतू ने बताया कि वह अपने मर्जी से शादी कर रही है। किसी का कोई दबाव नहीं है। जबकि प्रेमी युवक का कहना है कि जिएंगे तो इन्हीं के साथ मरेंगे तो इन्हीं के साथ। शादी के दौरान पक्कीसराय मुखिया के अलावा दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद थे।
