कैमूर जिला के कोरी गांव में तालाब में डूबने से एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई,जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चा भभुआ थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी सादित्य कुमार के 4 वर्षीय पुत्र ऋषिकांत कुमार उर्फ अंकुश राज बताया जाता है, वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में दहाड़ मारकर चीख पुकार मच गया, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है,
वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि बच्चा अपने घर का इकलौता पुत्र था अब चार माह की पुत्री है मृतक के माता-पिता दोनों विकलांग है माता आंख से विकलांग तो पिता पैर से विकलांग हैं,मृतक के मौत हो जाने से माता-पिता के साथ गांव में भी मातम पसरा हुआ है जहां पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि घर के बाहर कुछ दूरी पर तालाब है जहां पर बच्चा खेल रहा था वही खेलने के दौरान तालाब में जा गिरा जो कि गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई है
वही खोजबीन के बाद पिता ने देखा कि तालाब में पानी के ऊपर बच्चे का कपड़ा दिख रहा था उसी के आधार पर बच्चा को तालाब से बाहर निकल गया, जिसके बाद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है,उसके बाद परिजनों मे चीख पुकार मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस एवं परिजन की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया जहा पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
