‘कातिल’ बीवी ने प्रेमी संग यूं रची पति की हत्या की साजिश, पढ़ कर रोंगटे हो जाएंगे खड़े…

4 Min Read

पूर्णिया में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शुक्रवार की रात इंजीनियर पति की हत्या कर दी। घटना मधुबनी थाने के मेहता चौक की है। परिजनों की लिखित शिकायत पर FIR दर्ज की और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है। हालांकि, प्रेमी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है।

मृतक प्रदीप कुमार मेहता (50) कोल इंडिया में उत्तर प्रदेश में सरकारी इंजीनियर थे। पत्नी के अफेयर से परेशान होकर 2023 में नौकरी छोड़ दी और वापस घर आ गया। इसके बाद से पत्नी उसकी हत्या की योजना बनाने लगी। शुक्रवार की शाम मौके पत्नी सितम सिंह (42) ने प्रेमी विकास कुमार को बुलाया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। हालांकि, नौकरानी ने प्रेमी को घर से भागते हुए देख ली।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नौकरानी के बयान पर दो नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और पत्नी को गिरफ्तार किया। प्रेमी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

मृतक के मामा सच्चिदानंद मेहता ने बताया कि मृतक कोल इंडिया में सरकारी इंजीनियर थे। उत्तर प्रदेश में भी पत्नी का किसी गैर मर्द से अफेयर हो गया था, जिससे परेशान होकर प्रदीप ने आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि प्रदीप को तब बचा लिया था।

अफेयर के चक्कर में छोड़ी नौकरी

इस घटना के बाद प्रदीप 2023 में नौकरी छोड़ दी और पत्नी को लेकर वापस अपने घर आ गया। प्रदीप अपने मकान को किराए पर लगाना भी बंद कर दिया था। हालांकि उनके घर में विकास कुमार उर्फ नीतीश निराला पानी पहुंचाने आया करता था, जिससे महिला का अफेयर चलने लगा। अफेयर पिछले 6 महीने से चल रहा था। इसकी भनक लगने पर प्रदीप ने CCTV कैमरा भी लगाया था। पत्नी ने झगड़ा कर CCTV कैमरे को तोड़ डाला।

नौकरानी ने प्रेमी को भागते हुए देखा

परिजनों ने बताया कि कुछ रोज पहले पत्नी को प्रेमी संग फोन पर पति के मर्डर की साजिश रचते सुना था, लेकिन इस बात ध्यान नहीं दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार देर रात पत्नी ने मौका पाकर प्रेमी को बुलाया और फिर वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद पत्नी ने पति के सीढ़ी से गिरकर मरने की झूठी कहानी बनाई। लेकिन, घर आ रही नौकरानी ने प्रेमी को घर से भागते देख लिया।

नौकरानी ने ही घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और प्रदीप को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की लिखित शिकायत पर मधुबनी थाने की पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

जांच में जुटी है पुलिस

इस मामले में मधुबनी थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने कहा कि आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उसकी नौकरानी इस घटना की चश्मदीद गवाह है। उन्होंने बताया कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर प्रदीप की हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

128
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *