मझौलिया। शनिवार को पूर्वाह्न व्यपार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड अवस्थित एफसीआई गोदाम का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन,भुगतान प्रभारी अजय कुमार गुण निर्यतक प्रभारी दीपक कुमार चौबे,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार मिश्रा एवं प्रमुख पति मंटु कुशवाहा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।भुगतान प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि अब किसानों को अपना अनाज बेचना आसान हो गया है।किसान ई-किसान के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर डायरेक्टर एफसीआई को अनाज दे सकते हैं।जिसका भुगतान चौबीस घंटे के अंदर किसानों के खाता में पैसा उपलब्ध करा दी जायेगी।मौके पर केन यूनियन सचिव दयानिधि पाण्डेय, पैक्स अध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह, पिंकी पाण्डेय,सुमन पाण्डेय,प्रदीप सिंह, नरेन्द्र सिंह, कमलेश सिंह,मुहम्मद इरफान आदि पैक्स अध्यक्ष एवं किसान मौजूद थे।
