- घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली अंधाधुंध फायरिंग करते भाग निकले
नक्सलियों ने मौके पर फेंका चेतावनी भरा पर्चा
सड़क निर्माण में लगी एजेंसी और ठेकेदार को बुरे परिणाम भुगतने की दी है चेतावनी
रांची : हजारीबाग में नक्सलियों ने फिर तांडव मचाते हुए सड़क निर्माण कर में लगे जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर में आग लगा दी और घटना को अंजाम देने के बाद अंधाधुंध फायरिंग करते हुए भाग निकले नक्सलियों ने मौके पर चेतावनी भरा पर्चा भी फेंका जिसमे सड़क निर्माण में लगी एजेंसी और ठेकेदार को बुरे परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है ।
बड़कागांव में नक्सलियों ने एक बार फिर सिर उठाना शुरू कर दिया है. पुलिस के लाख दावे की विपरीत नक्सली घटना पर घटना को अंजाम दे रहे हैं. बीती रात भी नक्सलियों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए सड़क निर्माण का कार्य न केवल बाधित कर दिया बल्कि सड़क निर्माण में प्रयुक्त जेसीबी और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. सूत्र बताते हैं कि हजारीबाग बड़कागांव गोबरदहा बलोद के पास उग्रवादियों ने तांडव मचाया. यहां पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। घटना के बाद सड़क निर्माण कार्य आज बंद कर दिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली अंधाधुंध फायरिंग करते भाग निकले. नक्सलियों ने मौके पर न केवल चेतावनी भरा पर्चा छोड़ा है बल्कि इलाके में पोस्टिंग कर सड़क निर्माण में लगी एजेंसी और ठेकेदार को भी बुरे परिणाम की चेतावनी दे डाली है.
पर्चे में टीपीएससी तृतीय प्रस्तुति सम्मेलन कमेटी उत्तरी छोटनागपुर गिरिडीह जोन ने कहा है की सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार और मुंशी ने चेतावनी के बावजूद संगठन की अनदेखी की है. अगर संगठन की बात नही मानी गई तो संगठन फौजी कारवाई के लिए बाध्य होगा। ठेकेदार और मुंशी की खोपड़ी खोल दी जाएगी. बहरहाल, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है. मौके से बरामद पर्चे को पुलिस ने जब्त कर लिया है. सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार और मुंशी से पूछताछ कर नक्सलियों को पहचान की जा रही है.। घटना के बाद ठेकेदार और कर्मियो में भय व्याप्त है.
