बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। बेखौफ अपराधी आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों में पुलिस का इकबाल अब खत्म हो गया है। अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है। जहां दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बैग लूट के दौरान गोलीबारी की घटना को अंजाम दे दिया है।
दरअसल, पूरा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र डाक बंगला स्थित सम्राट होटल के समीप का है। जहां अपराधियों ने एक युवक से बैग लूटने के दौरान उसका विरोध करने पर गोली चला दी है। मिली जानकारी के अनुसार गोली घायल युवक के हाथ में लगी है। बाइक सवार अपराधी बैग को लूट कर फरार हो गए। घायल युवक दिल्ली का कारोबारी है।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी दो की संख्या में एक बाइक पर सवार थे। लूट का विरोध करने पर युवक के ऊपर गोली चला दी। वहीं गोली सीधे उसके हाथ में जा लगी और बैग उसके हाथ से छूट गया। हालांकि घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल के लिए भेज दिया है।
वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली थाने की पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल में जुड़ गई है और घटनास्थल पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरा को जुट गई है।
