प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन की तारिख तय हो गई है। आपको बता दे कि प्रधान मत्री नरेन्द्र मोदी 6 मार्च को बेतिया आएंगे। पीएम के साथ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिंह भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर बेतिया शहर के हवाई अड्डा परिसर में तैयारी तेज हो गई है। हेलीपैड, सभा स्थल पर मंच बनाने में कारीगर जुटे हुए हैं। शुक्रवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने इसकी जानकारी दी।
सांसद डॉ. संजय जयसवाल और सतीश चंद्र दुबे ने जिला अधिकारी दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक अमरकेस डी, डीआरएम एवं अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि 6 मार्च की दोपहर एक बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेतिया आएंगे। हवाई अड्डा परिसर में सभा को संबोधित करेंगे। यह चंपारण वासियों के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है, वो 19 हजार करोड़ की योजनाओं का चंपारण वासियों को सौगात देंगे।
बता दें कि पहली बार प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 13 जनवरी को होने की चर्चा शुरू हुई थी। उसके बाद 27 जनवरी को तिथि निर्धारित होनी थी, लेकिन बाद में तिथि में बदलाव कर इसे चार फरवरी किया गया था। हालांकि अब 6 मार्च को तिथि निर्धारित की गई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने कहा कि पीएम का कार्यक्रम बेतिया में होने से लोगों में खुशी है। प्रधानमंत्री यहां से उत्तर बिहार की करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
