बिहार में यूट्यूब पर हथियार बनाने का तरीका सीखा और फिर घर में ही खोला दिया कारखाना

2 Min Read

खबर बिहार के गोपालगंज जिले का है जहां स्थानीय पुलिस ने हथियार बनाने की फैक्टरी का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति के घर से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस तथा हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा निवासी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि उसने यू ट्यूब देखकर हथियार बनाना सीखा।

उसके बाद पैसा कमाने के लिए उसने अपने ही घर में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी शुरू कर दी। पुलिस उसके निशानदेही पर धंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हथियार बनाकर वह काफी लोगों को बेच चुका है। हथियार खरीदने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

कार्रवाई के बाद एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक हथियार बेचने जा रहा है। सूचना पर जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल पर स्थित चेक पोस्ट के पास से राजेंद्र शर्मा को संदिग्ध गतिविधियों के कारण हिरासत में लिया। जांच में उसके पास से देसी कट्टा बरामद हुआ।

उसे बाइक और कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने घर में मिनी गन फैक्टरी होने की जानकारी दी। पुलिस उसके घर पहुंची तो वहां से तीन देसी कट्टा, एक अर्द्ध निर्मित रिवॉल्वर, आधा दर्जन अर्द्ध निर्मित देसी कट्टा की बॉडी, 10 कारतूस ,दो खोखा, ग्राइंडर, ग्रिल मशीन, हथौड़ा आदि बरामद किया गया। आरोपी पर नवतन और जादोपुर थाने में पहले से भी मामले दर्ज हैं। इन सभी मामलों में आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जल्द ही सभी फरार आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

25
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *