पटना।बिहार सरकार में साइंस व टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित कुमार सिंह तीसरी बार मंत्री बनने के बाद अपने क्षेत्र पहुंचे हैं जहां आज उन्होंने 10 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शुभारंभ किया इस अवसर पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बताया कि आज हमने चकाई विधानसभा क्षेत्र में तक़रीबन 10 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं के तहत निरीक्षण भवन सोनो का कार्यारंभ, चकाई में श्रीकृष्ण सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (रेफरल अस्पताल) भवन का उद्घाटन किया। हमारा विश्वास काम में है और हम अपनी जनता को काम करके दे रहे हैं और आगे भी चकाई विधानसभा में कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना है। वहीं, हम आज लगमा स्थित कृषि फार्म केंद्र (वायरलेस रोड) चकाई में भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए, जहां अंग प्रदेश की जनता का प्यार और आशीर्वाद पाकर हम धन्य हो गए। यह उनके भरोसे और विश्वास की ही ताकत है कि तीसरी बार राज्य मंत्रिमंडल में मुझे सबसे पहले शामिल होने का अवसर हमारे नेता माननीय श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा दिया गया। यह आप सबों का ही भरोसा है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि
वरना इस आप में हमारा दुर्भाग्य के हैं की तीन बार हम चुनाव जीते और तीनों बार हमें किसी पार्टी ने टिकट नहीं दिया, लेकिन चकाई विधानसभा की जनता ने हर बार मुझे विधानसभा भेज कर सर्टिफिकेट देती रही यह मेरा सौभाग्य है। हमारे नेता आदरणीय श्री नीतीश कुमार ने जब आपके भरोसे और विश्वास को दिखा तब उन्होंने हमें अपना सहयोगी बनाया और मंत्रिमंडल में काम करने का अवसर दिया। उन्होंने कहा किहम काम करने वाले लोग हैं। झूठे वादे कभी नहीं करते। जो कहा वह किया जो बचा है वह करेंगे, लेकिन झूठ का सहारा नहीं लेंगे। हम उन लोगों से भी आग्रह करेंगे जो दुष्प्रचार कर रहे हैं। वह चकाई विधानसभा की जनता से पूछे और सकारात्मक चीजों में आगे बढ़कर सहयोग करें। हमने एक योजना तैयार की है जिसके तहत हर पंचायत में शिविर लगाकर आम जनता जिस समस्या से परेशान है चाहे वह राशन कार्ड हो या कोई और सरकारी योजना, जिनका लाभ उन्हें अभी तक नहीं मिल रहा है। हम उनकी समस्याओं को सुनेंगे और ऑन स्पॉट उसका निस्तारण भी करेंगे। हमें अंग प्रदेश की जनता ने प्यार दिया है और हम उनके सकारात्मक विकास के लिए अपने शरीर का हर एक कतरा लगा देंगे। हम उन लोगों से भी आग्रह करेंगे जो जाति धर्म में बैठे हैं इससे ऊपर उठकर सकारात्मक काम करने वालों के साथ जुड़िए। बदलाव जरूर नजर आएगा। मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बताया कि आज राजद छोड़कर दो दर्जन से अधिक लोग हमारे साथ आए हैं, जिसमें श्री रंजीत वर्मा जी, श्री टुनटुन वर्मा जी, श्री प्रेम वर्मा जी, श्री जेठू मरांडी जी, श्री नूनधन शर्मा जी, कृष्णा गुप्ता जी,श्री सोमेल सोरेन जी, परमेश्वर यादव जी, फाल्गुनी मुर्मू जी तमाम लोगों का हम स्वागत करते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि आप सबों के मान-सम्मान में हम कोई कमी नहीं होने देंगे। आज से आप हमारे सहयोगी हैं। आपका हर फरमान सर आंखों पर होगा। कोई ऐसा काम नहीं रहेगा जो आप कहेंगे, वह हम पूरा नहीं करेंगे। क्योंकि हम नहीं हमारा काम बोलता है और यह चकाई की जनता जानती है। इस अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता श्री राजीव पांडेय जी ने की। मौके पर सिविल सर्जन कुमार महेंद्र प्रताप जी,प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री दुर्गा शंकर जी, कार्यक्रम पदाधिकारी श्री संजय कुमार जी, आपूर्ति पदाधिकारी श्री विश्वजीत पंडित जी, श्री अमित तिवारी जी, श्री महेंद्र सिंह जी, श्री पिंटू चौधरी जी, जिला पार्षद सदस्या श्रीमती सलोनी वर्मा जी जिला परिषद, श्री प्रमोद रावत जी पूर्व जिला पार्षद, श्रीमती उर्मिला देवी जी प्रमुख चकाई, श्री रणजीत राय जी, श्री निरंजन राय जी, श्री राजेश चौधरी जी, मुखिया मोहम्मद अब्बास अंसारी साहब, श्री ठाकुर नवीन सिंह जी, मुखिया श्री दिनेश यादव जी, श्री अखिलेश राय जी, श्री अनोज सिंह जी, श्री राकेश सिंह जी, श्री शिव कुमार मिश्रा जी, श्री पंकज शाह जी मुखिया और श्री सुनील सोरेन जी मुखिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
