अशोक वर्मा
मोतिहारी : केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इंटर एजेंसी ग्रुप पूर्वी चंपारण से जुड़े सभी पार्टनर संस्थाओं ने मिलकर निर्णय लिया है कि केंद्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतरने के दिशा में पूरे जिले में काम किया जाएगा
इसके अंतर्गत 2011 के आधार मानकर जो लोग इसके अंतर्गत आते हैं वैसे सभी व्यक्तियों को इस योजना से जोड़ने की दिशा में पहल की जाएगी
बैठक को संबोधित करते हुए अमर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए नेपाल से निकलने वाली सभी नदियों गंडक बागमती बुधी गंडक सभी जल ग्रहण क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए इसके उड़ाही की दिशा में जमीनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं उसे हास्य पर रहने वाले समुदाय और सीमांत और छोटे किसानों के सामने अनेक तरह की चुनौतियां उत्पन्न हो रही हैं गांव के गांव पशु विहीन होने के कारण कंपोस्ट खाद की किल्लत लोग महसूस करने लगे हैं इस कारण खेती में अनेक प्रकार के रासायनिक और कीटनाशक दावों के प्रयोग बढ़ने लगा है उन्होंने कहा कि खाली पड़े जमीनों में मनरेगा के अंतर्गत व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण करके स्थानीय समुदाय को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की जानी चाहिए इस पूरे इलाके का सैटेलाइट सर्वे के माध्यम से जल ग्रहण क्षेत्र का आकलन करके ठोस और टिकाऊ योजना बनाकर उसे क्रियान्वित करने की दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है
अमर ने कहा कि फरवरी के महीने में ही जिले के अधिकांश नदियों और पोखर तालाब झील में पानी की कमी एक गहरे संकट का संकेत दे रहा है आने वाले समय में पीने के पानी का भी संकट उत्पन्न हो सकता है
बैठक में समीर दुग्गल डंकन हॉस्पिटल रक्सौल कैरेट्स इंडिया भारत ग्लोबल प्रोजेक्ट अतिंद्र कश्यप एपिकोर की एमी विक्टर सेव द चिल्ड्रन के हामिद राजा सामाजिक शोध एवं विकास केंद्र से प्रहलाद त्रिलोकी मुखिया प्रयास के विजय कुमार शर्मा पीरामल फाउंडेशन के अरविंद कुमार कृषक विकास समिति के उमाशंकर प्रसाद युगांतर के विजय उपाध्याय आइडिया से श्रीमती रागनी ने भी बैठक को संबोधित किया
धन्यवाद ज्ञापन हीरालाल जी द्वारा किया गया
24190