16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल और ग्रामीण भारत बंद भाकपा माले

2 Min Read
  • संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियन संगठनों के संयुक्त आह्वान पर आयोजित देशव्यापी हड़ताल और ग्रामीण भारत बंद को सफल करें : ऐक्टू
अशोक वर्मा
मोतिहारी : संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियन संगठनों के संयुक्त आह्वान पर कल 16फरवरी 2024 को आयोजित देशव्यापी हड़ताल और ग्रामीण भारत बंद की सफलता के लिए आज मोतिहारी में माइक से प्रचार एवम नुक्कड़ सभा की गई।
नुक्कड़ सभा को ऐक्टू के जिला सचिव विष्णुदेव प्रसाद यादव,किसान नेता राघव प्रसाद, सीटू के जिला सचिव सत्येंद्र मिश्र,किसान नेता हरेंद्र सिंह ,कर्मचारी नेता भैरव दयाल सिंह आदि नेताओं ने संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि 2021 में किसान आंदोलन के दौरान मोदी सरकार ने किसान संगठनों के साथ जो समझौता किया था उसको ठंडे बस्ते में डालकर  किसानों के साथ  विश्वासघात किया है।जिसके खिलाफ आज फिर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार मांगों को अमली जमा पहनाने के बदले दमन कर रही है।जो किसानों के संवैधानिक लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।कल के हड़ताल और ग्रामीण भारत बंद के माध्यम से किसान मजदूर मोदी सरकार की दमनात्मक कार्रवाइयों के खिलाफ अपनी एकजुटता जाहिर करेंगे।
नेताओं ने आमलोगों से इसे सफल बनाने की अपील की।
मोदी सरकार ने 44 श्रम अधिकारी को खत्म कर 4लेबर कोड बनाया है जो मजदूरों के अधिकारों को खत्म कर पूंजीपति मालिको का गुलाम बनाने वाला है।जिसे मजदूर बर्दाश्त नहीं करेंगे।कल के बंद में सभी स्कीम वर्कर्स,मजदूर,किसान,छात्र,नौजवान और बुद्धिजीवी भी सड़कों पर उतरेंगे।
74
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *