बिहार में शराबबंदी कानून कितना सफल है यह किसी को बताने की जरूरत नही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार इस कानून की सफलता को लेकर चाहे जितने भी दावे कर ले लेकिन जमीन हकिकत क्या है यह सब जानते है।
आज बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के कारण बहुत सारे लोगो ने सराब तस्करी को अपना रोजगार बना लिया है। यही कारण है कि आय दिन बिहार में अवैध शराब की बरामदगी होती रहती है।
वही एक बार फिर एक शराबी ने बिहार में शराबबंदी की पोल खोल कर रख दी है। यह मामला बिहार के बेतिया जिले के नगर थाना क्षेत्र के शोवा बाबू चौक का है जहां एक नशेड़ी नशे की हालत में अचेत अवस्था में शड़क पर पड़ा हुआ दिखा।
आपको बता दे कि जिस सड़क पर नशेरी परा हुआ है वहां से महज 15 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है जहां पर 24 घंटे पुलिस प्रशासन तैनात रहती है।
वही अगर स्थानीय लोगों की माने तो सुबह 6ः00 बजे से यह व्यक्ति नशे की हालत में सड़क पड़ा हुआ है। मगर नगर प्रशासन आंख पर पट्टी बांध नगर की गस्ती कर रही है।
वही आप विडियों में देख सकते है कि पुलिस इस नशेड़ी को उठाकर गाड़ी में रखने की कोशिश कर रही है लेकिन शराबी कितने इनते नशे में है कि उसका पैर जमीन पर सही से जम नही पा रहा है।
49