मुजफ्फरपुर में मृतक के परिजनो की माने तो पुलिस की लापरवाही से एक बाइक सवार युवक की जान चली गई तो वही एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है। स्थानीय लोगो की मानें तो वाहन जांच के दौरान पुलिस द्वारा युवक को खदेड़ने के क्रम में बाईक सवार युवक को हाईवा ट्रक ने कुचला दिया।
आपको बता दे कि यह घटना तुर्की ओपी और सरैया थाना सीमा के समीप सुपना आरा मशीन के पास की है। वही घटना में मृतक यूवक की पहचान तुर्की ओपी के छाजन गांव निवासी योगेन्द्र सहनी का 24 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। विकास अपने भाई के ससुराल से चचेरे भाई मिथलेश कुमार के साथ तुर्की वापस आ रहा था। इसी दौरान सुपना आरा मशीन के पास तुर्की ओपी की पुलिस वाहन जांच कर रही थी। पुलिस ने विकास को रूकने का इशारा किया। इसी दौरान विकास पुलिस की गाड़ी को देखकर वापस मुड़ने लगा तभी वह हाईवा ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वही इस घटना में बाईक के पिछे बैठा मिथलेश कुमार गंभीर रूप से घायल है। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ फुट पड़ा। गुस्साए लोगों ने ट्रक ड्राइवर की पड़कर जमकर पिटाई कर दी। बीच बचाव करने गई पुलिस कर्मी से भी लोग उलझ गए। गुस्साए भीड़ ने कुछ देर के लिए घटनास्थल के पास सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। परिजनों का आरोप है की पुलिस के कारण विकास की जान चली गई। इधर सूचना पर तुर्की ओपी और सरैया थाने के साथ भाड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। और आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है। वही ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक भी जप्त कर लिया है। इस दौरान लोगो ने कई गंभीर आरोप पुलिस पर लगाया है
