मूज़फ्फरपुर शहरवासियों को जाम की समस्या ने निजात दिलाने के लिए यातायात डीएसपी नीलाभ कृष्ण ने अब खुद कमर कस ली है आपको बता दें की ट्रेफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण और मुजफ्फरपुर डीटीओ साहब के नेतृत्व मे बुधवार को पूरे दल बल के साथ शहर के बिविन्न चौक चौराहे पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़को पर वाहन चालक में हड़कंप मच गया। जब यातायात डीएसपी ने कमान थामते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान काटे.तो आमजन भी हैरान रह गए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस दलबल के साथ यातायात डीएसपी को शहर के सड़कों पर उतरता देख लोगों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं कई वाहन चालक अपनी गाड़ी लेकर भागते दिखे.जांच में मुख्य रूप से वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न, गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर के लाइसेंस और गाड़ी के सारे कागजात की चेकिंग शुरू की गई. कई ड्राइवर अपनी गाड़ी को लेकर भागने में सफल हुए. वहीं कई गाड़ियों के चालान भी काटे गए.
ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश के आलोक में शहर के अलग-अलग जगह पर वाहन जांच अभियान चलाई गई है जिसमें गाड़ी के पेपर हेलमेट लाइसेंस परमिट इंश्योरेंस पोल्यूशन सहित सभी कागजों की जांच की गई वही उन्होने बताया कि अगर परमिशन से ज्यादा ऑटो पर ऑटो चालक यात्री बैठाए पकड़े गए तो उन पर 200 रूपए पर यात्री फाइन किया जायेगा वही ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण ने आम जनों से अपील की की आप घर से जब निकलते हैं तो वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें अपने सारे पेपर अपने साथ लेकर चलें ताकि आप अपने गंतव्य तक सही से पहुंच सके और अपने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित बनाएं रखें
