एमडीए अभियान-शहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षदों का होगा संवेदीकरण, कचरा वाहनों से मिलेगा आडियो संदेश

4 Min Read
  •  एमडीए अभियान में सभी विभागों को मिली जिम्मेवारी
  • किसान सभा में भी फाइलेरिया बचाव को मिलेगी जानकारी
सीतामढ़ी। फरवरी के 10 तारीख से शुरू होने वाले “सर्वजन दवा सेवन” कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बुधवार को विभिन्न विभागों के साथ जिला समन्वय समिति की बैठक की। इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, समेकित बाल विकास कार्यक्रम, जीविका, नगर आयुक्त,  कृषि तथा आपूर्ति विभाग के द्वारा एमडीए अभियान के तहत अब तक की तैयारी की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर 10 से 13 फरवरी तक विद्यालयों, आंगनवाड़ी तथा अस्पतालों में बूथ लगाकर तथा 15 से 28 घर-घर जाकर दवा खिलाने में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने के साथ व्यापक जागरूकता अभियान चलाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू को जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों के साथ बैठक कर सभी विद्यालयों में निबंध/ वाद विवाद/ कॉपी में फाइलेरिया संदेश लिखकर / दिवाल लेखन / प्रभात फेरी / शनिवार विशेष कक्षा द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने और  10,12,तथा 13 फरवरी को विद्यालयों में बूथ लगाकर सभी विद्यार्थियों को फाइलेरिया से बचाव की खुराक खिलाने में आशा कार्यकर्ता को सहयोग करने की अपील की। आईसीडीएस की डीपीओ को पहले तीन दिन आंगनबाड़ी केंद्र पर बूथ लगाकर तथा शेष दिन अपने अपने पोषक क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता को सहयोग करने और जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया।
कचरा वाहन से आडियो संदेश: 
जिलाधिकारी ने कहा शहरी क्षेत्र में सेविका घर-घर जाकर सभी लाभुकों को खुराक खिलाएँगी। जीविका के डीपीएम से स्वयं सहायता समूह द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाने, 12 एवं 13 फरवरी को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर दवा खाने तथा सभी को दवा खाने हेतु प्रेरित करने एवं आशा कार्यकर्ता को सहयोग करने हेतु निदेश दिए। नगर आयुक्त को सभी वार्ड पार्षदों का संवेदीकरण कर  जन जागरूकता अभियान चलाने एवं कचरा वाहन द्वारा ऑडियो संदेश तथा दीवार लेखन द्वारा जागरूकता फैलाने संबंधी निदेश दिए गए। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पंचायती राज सदस्यों, पंचायत सचिवों, विकास मित्रों, टोला सेवकों आदि के माध्यम से लोगों को जानकारी देने तथा फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने में सहयोग हेतु निदेश दिए गए।
किसान सभा में फाइलेरिया उन्मूलन पर मिलेगी जानकारी:
जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिलाधिकारी ने कृषि पदाधिकारी को किसान सभा के माध्यम से तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जन वितरण डीलरों के माध्यम से जागरूकता अभियान के निदेश दिए गए। अंत में जिला पदाधिकारी व अन्य सभी पदाधिकारियों द्वारा पोस्टर प्रदर्शन कर 10 फरवरी से “सर्वजन दवा सेवन” के दौरान 2 वर्ष से छोटे बच्चे, गर्भवती महिला तथा गंभीर रूप से बीमार को छोड़कर सभी जिला वासियों से फाइलेरिया से बचाव की खुराक खाने की अपील की गई। बैठक में सिविल सर्जन डा सुरेश चन्द्र लाल, जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी उपेंद्र पंडित, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समेकित बाल विकास कार्यक्रम कंचन गिरी, डीपीएम स्वास्थ्य असीत रंजन आदि उपस्थित थे।
48
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *