गया। रेड क्रॉस के सामने स्थित राधे-राधे हाउस में नवगठित नीतीश मंत्रिमंडल में नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधान पार्षद डॉ संतोष कुमार सुमन को मंत्री बनायें जाने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
इस बीच श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी शिव कैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना बाबू, शिवचरण डालमिया एवं बादशाह डालमिया ने दोनों मंत्रियों को शाॅल, पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया है। इसके साथ ही डालमिया परिवार की ओर से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समाजसेवी शिव कैलाश डालमिया ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि जिले से दो मंत्रियों के मनोनयन से जिले का विकास होगा। शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने, गया जिले का विकास एवं योजनाओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने का आश्वासन मंत्री ने दिया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय भाजपा नेता अनिल स्वामी,विनोद जसरपुरिया, वार्ड पार्षद सारिका वर्मा, रामावतार धानुका, प्राण मित्तल, राजेश झुनझुनवाला, भाजपा नेता ,अनंतधीश अमन, विनय जैन, नीरू जैन सहित बड़ी संख्या में शहर के व्यवसायी और बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित थे।