गया।गरीब- गुरबो के इज्जत और रोटी के लडाई में शहीद हुए अमर शहीद बिहार लेलीन जगदेव प्रसाद के जयंती समारोह 2 फरवरी को 11 बजे दिन से मोहडा प्रखण्ड के तपोवन में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के द्बारा बिहार लेलीन जगदेव बाबू की शहादत दिवस व जयंती समारोह हमेशा मनाते रही है। कुमार ने बताया कि पहली बार जिला कमीटी की ओर से प्रखण्ड स्तर पर कार्यक्रम की जा रही है। जिले भर के कार्यकर्ता जयंती समारोह में भाग लिए हैं। जयंती समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने की और संचालन मोड प्रखंड के अध्यक्ष अंजू देवी ने किया है। कुमार ने बताया कि नीतीश सरकार जगदेव बाबू के सपनों को साकार कर रहे हैं। जगदेव बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने वाले में दिनेश सिंह, मिथलेश कुमार, दिनेश ठाकुर, रामदेव चौहान, नरेश चौहान, आनंदी सिंह, जितेंद्र कुमार, रंजय राय, प्रवीण कुमार, वैजनाथ प्रसाद, रामोतार शर्माशर्मा व अन्य है।