गया। जिले के वरिष्ठ एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर महिला थाना के द्वारा जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, एवं सभी पार्क और भीड़ भाड़ वाले अन्य स्थानों पर घूम घूम कर गुड टच, बैड टच, साइबर फ्रॉड, डायल 112, महिला सुरक्षा इत्यादि विषयों पर जागरूक किया गया है।
वही महिला थाना की पुलिस ने बताई की वरिष्ठ एसएसपी के निर्देश पर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिलाओं एवं युवतियों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेज, पार्क, भीड़भाड़ वाले समेत अन्य स्थानों पर गुड टच, बैड टच, साइबर फ्रॉड, डायल 112, महिला सुरक्षा इत्यादि विषयों पर जागरूक कर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है। इसके साथ आगे यह भी जानकारी दी गई कि किस तरह से सड़क पर चलते समय अगर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना होती है तो किस तरह से और कैसे निपटा जाय, इसकी भी जानकारी दी गई और जागरूक किया गया है।
50