- विलंब से ही सही यह सम्मान संपूर्ण बिहार वासियों का सम्मान है : वीरेन्द्र कुशवाहा
अशोक वर्मा
मोतिहारी : जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान से नवाजे जाने पर जिले के पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह को बहुत-बहुत बधाई दिए ।उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सही मायने में गरीबों के मसीहा थे और उनके दिल में गरीबों के प्रति काफी सम्मान था वह चाहते थे कि किसी कारण से पिछड़ी उपेक्षित एवं गरीब रह गए लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हो ,उनके घर में भी सुख समृद्धि हो और इस कार्य को उन्होंने अपने मुख्यमंत्रीत्व कार्यकाल में आरंभ किया ।प्रथम आरक्षण उनके द्वारा ही दिया गया और आज उनके काम का लाभ बिहार के गरीबों को मिला ,काफी लोगों का घर उन्नति की ओर अग्रसर हुआ ।श्री कुशवाहा ने कहा कि विलंब से ही सही लेकिन कर्पूरी ठाकुर को सम्मान मिलना हर भारतवासियों के लिए गर्व का बात है। इस सम्मान से सामाजिक क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में जो लोग कार्यरत है उन्हें प्रेरणा मिलेगी तथा कर्पूरी ठाकुर के मार्ग का वे अनुसरण करेंगे।
28