अशोक वर्मा
नरकटियागंज : नरकटियागंज प्रखंड के शिकारपुर पंचायत अंतर्गत मालदा गांव में मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर अतिथि स्थानीय मुखिया राहुल जायसवाल, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र राव,आदि ने फीता काटकर किया। इस प्रतियोगिता में बिहार, यूपी, समेत कई राज्यो के पहलवानो ने अपना प्रदर्शन किया। हरियाणा की महिला पहलवान पूजा कुमारी की कुश्ती
काफी सराही गई। इस संदर्भ में आयोजन समिति के अध्यक्ष पहलवान दीपक राम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार, यूपी समेत कई राज्यो के पहलवानो ने भाग लिया। सभी पहलवानो ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । कुश्ती समापन पर कई पहलवान सम्मानित किये गये ।