बिहार में 2 साल के एक बच्चे का चावल से भरे खौलते हांडी में गिरने का मामला सामने आया है। यह हादसा खेलने के दौरान हुआ। इससे बच्चा बुरी तरह झुलस गया है। बच्चे को गंभीर हालत में GMCH पूर्णिया लाया गया है।
मामला पूर्णिया जिले के रानीगंज थाना के परिहारी गांव से जुड़ा है। बच्चे की पहचान अररिया जिले के रानीगंज थाना के परिहारी गांव निवासी अजय पासवान के 2 साल के बेटे दिलखुश कुमार के रूप में हुई है।
बच्चे की मां बदामी देवी ने बताया कि वे जमीन पर बैठकर सब्जियां काट रही थीं। जबकि दो कदम दूर मिट्टी के चूल्हे पर हांडी में चावल खौल रहा था। तभी खेलने के क्रम में चावल के खौलते पानी में उनका बच्चा गिर गया, जिसके बाद हांडी पलट गई।
चावल का खौलता पानी बच्चे के पैर, हाथ और पेट पर जा गिरा। इससे उसका शरीर बुरी तरह जल गया। गंभीर हालत में बच्चे को जीएमसीएच पूर्णिया लाया गया है, जहां बच्चे का इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में डॉक्टरों ने बताया कि चावल का खौलता पानी शरीर के कई हिस्सों पर गिरने से बच्चा बुरी तरह झुलस गया है। बच्चा डॉक्टर की मॉनिटरिंग में है।
33