बिहार का मुजफ्फरपुर जिला एक बार फिर गोलियों की तरतरड़ाहट से दहल उठा आपको बता दें कि एक तरफ जहा तिरहुत रेंज के आइजी शिवदीप लांडे प्रभार ग्रहण करने के बाद लगातार क्राइम कंट्रोल करने को लेकर सभी अधिकारीयों को दिशा निर्देश दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बैखौफ अपराधी पुलिस को ही खुली चुनौती देते हुए आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे है।
ताजा मामला ज़िले के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित यादव नगर गेट के समीप स्थित हीरालाल सर्राफ ज्वेलर्स के दुकान की है जहा अपराधियो ने लूट के दौरान गोलीबारी करते हुए दुकान में कार्यरत एक कर्मी को गोली मार दी है घायल कर्मी को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही इस घटना के बाद पुरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वही सुचना मिलते ही मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित भी मौके पर पहुंचकर गए।
मिली जानकारी के अनुसार लूट की वारदाता को अंजाम देने के लिए छह की संख्या में बदमाश आए थे। जिसमे से 4 अपराधी ज्वेलरी शॉप में घुसे और पिस्टल दिखाकर लूट पाट करने लगे। अपराधी कैश बॉक्स मांग रहे थे जिसके बाद विरोध करने पर एक कर्मचारी को अपराधियों ने गोली मार दी इतना ही नही अपराधियों ने काउंटर को कुर्सी से भी तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी कर्मी को बंधक बना लिया। उसके बाद दुकान में लूटपाट करने लगे। दुकान में मौजूद कर्मियों से ज्वेलरी और कैश के संबंध में पूछने लगे। इसी दौरान एक बदमाश कर्मी को पीटने लगा। जसके बाद अपराधी आर्टिफिशियल ज्वेलरी को झोला में रखने लगे। घटना को अंजाम देने के बाद अपराध कर्मी फायरिंग करते हुए फरदो गोला की तरफ फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
वही घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित, प्रशिक्षु एएसपी, डीआईयू व सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार दल बल के साथ पहुंचे। सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है।
वही मामले में एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया कि शनिवार की देर शाम तीन बाइक से पहुंचे 6 अपराधियो ने लूटपाट के दौरान गोलाबारी की वारदात को अंजाम दिया है जिसमे एक कर्मी के पैर में गोली लगी है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
32