अशोक वर्मा
मोतिहारी : ढाका प्रखंड के गम्हरिया ग्राम में हिंदू नव-जागरण मंच के तत्वाधान में हिंदू समाज दशा एवं दिशा विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया । . कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रधान रामबाबू सिंह ने की। इस अवसर पर हिन्दू नवजागरण मंच के जिला मुख्य कार्यकारणी सदस्य दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू होना एक जिम्मेवारी है। हिंदुओं का कार्य है दुनिया को श्रेष्ठ बनाना। लेकिन सबसे पहले हमें स्वयं श्रेष्ठ बनना होगा। हिंदुत्व श्रेष्ठ बनने की प्रक्रिया का नाम है हमने हिंदू जीवन पद्धति को छोड़ा, जिसके कारण हमारी दशा खराब हुई।अगर हमें अपनी दशा ठीक करनी है तो अपनी दिशा हिंदू जीवन पद्धति की ओर करना होगा।वहीं दूसरी ओर बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान रमाकांत शर्मा शास्त्री ने कहा कि समाज का सर्वकालिक लक्ष्य रामराज्य है। उन्होंने कहा कि मंच समाज को रामराज्य की दिशा में दो कदम चलने का आग्रह कर रहा है। पहले कदम में चंदन, तुलसी, शस्त्र, शास्त्र एवं पीतल पात्र को अपनाना है। दूसरे कदम में प्रत्येक ग्राम में मंगलवार को मंगल मिलन कार्यक्रम शुरू करना है। जहां जन-संवाद, सहमति, सहकार के माध्यम से समाज अपनी समस्याओं का समाधान करें।
