अशोक वर्मा
मोतिहारी : 100 सप्ताह पूर्व नगर के चंद संवेदनशील लोगो ने प्रत्येक शनिवार को मुफ्त भोजन वितरण करना आरंभ किया।शुरू मे वे भी नही जानते थे कि परमात्मा हमलोगों से यह सेवा लगातार लेंगे।यह पुण्य सेवा पिछले 100 सप्ताह से निरंतर रूप से गरीब, असहाय, जरूरतमंद, टेंपो चालक, रिक्शा चालक ,यात्रियों ,रोजमर्रा की मजदूरी करने वाले लोगो की हो रही है।सौवी सेवा चार सौ से अधिक लोगों के बीच हुई।रेलवे स्टेशन परिसर मे उपस्थित लोगों के बीच स्वादिष्ट भोजन कराया गया। देवरहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान के इस 100 वीं सप्ताह की सेवा का शुभारंभ पटना से पधारी समाज सेविका अकंना गोयनका ने अपनी सुपुत्री नारायणी और नित्या के साथ संयुक्त रूप से मिशन अन्नपूर्णा रसोई का भोजन वितरण कर किया! मौके पर अंकना गोयनका ने कहा कि समाज में एक ऐसा वर्ग भी है जो दो वक्त की रोटी से ज्यादा नहीं कमा सकता नतीजतन निशुल्क में खाना मिलने पर वह अपने पैसों की बचत करता है और परिवार के अन्य सदस्यों का पेट भरता है ।संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह सेवा लंबे समय से चल रहा है जो एक रेकॉर्ड है। मिशन अन्नपूर्णा रसोई के संचालक राम भजन ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व मकर संक्रांति के दिन इसका शुभारंभ किया गया था 13 जनवरी को द्वितीय वर्षगांठ के रूप में मिशन अन्नपूर्णा रसोई मकर संक्रांति स्पेशल मनाया जाएगा! सेवा के स्तंभ विनोद जालान ने कहा कि गरीबों का सहारा बना मिशन अन्नपूर्णा रसोई उन्होंने कहा कि!नर सेवा नारायण सेवा है के रूप में यह सेवा निरंतर जारी रहेगा! मौके पर सेवा कार्य में सामाजिक कार्यकर्ता विक्की कुमार, गुड्डू कुमार, रामचंद्र प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे
