अशोक वर्मा
उत्तर प्रदेश : बृहस्पतिवार को नेपाल स्थित साफा ईंट भठ्ठा में कार्यरतरोके गये 34 श्रमिकों को नेपाल बॉर्डर के समीप जितना थाना को वहां से सौंपा गया, जिसमें 10 पुरुष श्रमिक, 10 महिला श्रमिक एवं 14 बच्चे थे । पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के निर्देश के आलोक में सभी श्रमीकों को श्रम अधीक्षक कार्यालय, संयुक्त श्रम भवन, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी मे श्रम अधीक्षक को सौंपा गया ।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एवं जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण के सहयोग से सभी श्रमिकों को खान-पान एवं कंबल की व्यवस्था की गई और गृह जिला उत्तर प्रदेश जाने के लिए ट्रेन टिकट की व्यवस्था की गई । इसके अतिरिक्त यात्रा के दौरान खाने-पीने हेतु जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण के द्वारा राशि भी मुहैया कराई गई ।
उक्त सभी श्रमिकों को श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के सहयोग से बापूधाम स्टेशन, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी लाया गया और सभी श्रमिकों को ट्रेन पर बैठाकर सकुशल गृह जिला उत्तर प्रदेश भेजा गया ।
श्रमिकों द्वारा जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण को काफी सराहना की गई, क्योंकि जिला प्रशासन, मोतिहारी द्वारा सभी श्रमिकों को निराशा महसूस होने नहीं दिया और पूर्ण सहयोग प्रदान की गई ।
उक्त मौके पर श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के अतिरिक्त श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, चकिया ,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, तुरकौलिया , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कल्याणपुर एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मोतिहारी आदि उपस्थित थे ।
