- समुदाय के लोगों को सर्वजन दवा सेवन करने को करेंगे जागरूक
- जिले में 8 जनवरी से होगा नाईट ब्लड सर्वें का आयोजन
- जिले में अभियान चलाकर लोगों को 10 फ़रवरी से खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा- डॉ शर्मा
मोतिहारी : सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को प्रभावी रूप से सक्रिय करने एवं समुदाय तक फाइलेरिया मरीजों की बातों को पहुंचाने को लेकर जिले में अब पेशेंट सपोर्ट प्लेटफार्म बनाकर फाइलेरिया के रोगियों को जोड़ा जा रहा है, ताकि फाइलेरिया के मरीज रोग से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करते हुए अपनी बातों को समुदाय में प्रस्तुत करेंगे। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि
जिले के मोतिहारी, बंजरिया, तुरकौलिया, पिपरा व अन्य प्रखंडों में पेशेंट प्लेटफार्म का निर्माण सीफार संस्था के जिला प्रतिनिधि, पीएचसी प्रभारी, भीबीडीएस व स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से किया जा रहा है। इससे सामुदायिक स्तर पर लोगों को सर्वजन दवा सेवन करने के लिए जागरूकता फैलाने में आसानी होगी। उन्होंने बताया फाइलेरिया के रोगी खुद पेशेंट प्लेटफार्म के रूप में समूह बनाकर गांव- गांव घूमकर आम लोगों को फाइलेरिया बीमारी के बारे में अपने अनुभव के साझा करेंगे। फाइलेरिया से बचाव की जानकारी देंगे साथ ही 10 फ़रवरी से एमडीए राउंड के दौरान फाइलेरियारोधी दवाओं का सेवन की अपील करेंगे।
8 जनवरी से होगा नाईट ब्लड सर्वें:
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शरत चन्द्र शर्मा ने बताया कि 8 जनवरी से जिले के 23 प्रखंडो में फाइलेरिया के परजीवी की खोज को रात्रि में निःशुल्क रूप से नाईट ब्लड सर्वें चलाया जाएगा। उसके बाद बैनर, पोस्टर व प्रचार प्रसार के साथ सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा।
मौके पर भीडीसीओ धर्मेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के डीसी मुकेश कुमार, चंद्रभानु सिंह, धीरज कुमार, केशव कुमार, पप्पू कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।
28