मशरक (सारण) मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में दरवाजे पर बैठी महिला को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।मामले में महिला लखनपुर गांव निवासी शिवानी कुमारी ने बताया कि वह दरवाज़े पर बैठी थी कि उसी दौरान हथियार से लैस जुगनू कुमार समेत आधा दर्जन लोग मारपीट कर घायल कर दिए। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। घायल महिला ने बताया कि उन्हें और परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है।
40