मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज में रिफाइनरी प्लांट का हुआ शुभारंभ

1 Min Read
मझौलिया।सुगर इंडस्ट्रीज में शुक्रवार को स्थापना के बाद रिफाइनरी प्लांट का शुभारंभ जीएम तकनीकी संतोष कुमार,जीएम उत्पादन सर्वेश कुमार दुबे तथा डिप्टी जीएम वाणिज्य यू एन राय ने संयुक्त रूप से किया।तीनो ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़ा।चीनी मिल ,डिस्टिलरीऔर तीसरा प्लांट रिफाइनरी के शुभारंभ होने से मिलकर्मियों और किसानों में हर्ष है।मौके पर उपस्थित रिफाइनरी प्लांट की स्थापना करने वाले डायफटेक कंपनी के महाप्रवंधक सुनील अवस्थी ने बताया कि रिफाइनरी की स्थापना से चीनी की गुणवत्ता में सुधार होगा।चीनी का कलर और ब्राइटनेस अंतरराष्ट्रीय होगा।पेप्सी तथा अन्य पेय पदार्थों में रिफायनरी के चीनी का उपयोग होगा।चीनी का मूल्य सामान्य चीनी के मूल्य से अधिक होगा।उन्होंने रिफाइनरी प्लांट की स्थापना के लिये प्रेसिडेंट शुगर राजेश सारडा के सोच की सराहना की तथा कहा कि चीनी उद्योग को रिफाइनरी से लाभ मिलेगा।घाटे से उबर पायेगा चीनी उद्योग।इस मौके पर विजय आनंद,आर के मिश्रा,राजकुमार झुनझुनवाला,निर्माण इंजीनियरिंग एसोसिएट्स के मनोज मिश्रा, सुनील कुमार समेत उत्पाद विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
25
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *