बिहार की राजधानी पटना में एक महिला की सिपाही की होटल के कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पटना जक्शन से सटे वीणा सिनेमा के पास स्थित होटल मीनाक्षी के कमरा नंबर 303 में सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिस कमरे में महिला सिपाही की हत्या की गई है वह जहानाबाद के एक युवक गजेंद्र के नाम से बुक है. बताया जा रहा है कि गजेंद्र ने ही महिला सिपाही की हत्या की है.
पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद युवक फरार बताया जा रहा है. सिपाही की पहचान शोभा कुमारी के रूप में हुई है. युवक ने गुरुवार की रात कमरा बुक कराया था. शुक्रवार सुबह उससे मिलने महिला सिपाही पहुंची थीं. उसके कुछ देर बाद ही सिपाही के सिर में युवक ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. शोभा कुमारी के बारे में बताया जा रहा है कि वह ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए पटना आई थीं.
कमरे खून से लथपथ महिला सिपाही का शव देखकर वहां हड़कंप मच गया. इसके बाद होटल कर्मियों ने आनन फानन में इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची. मृतका जहानाबाद के सैदाबाद के परसैना गांव की रहने वाली है. बताया जा रहा है जिस युवक के साथ महिला होटल में थी वह उसका पति है. पति गजेंद्र ने ही कट्टे से शोभा कुमारी को गोली मारी है. गोली चलने से पहले कमरे में हाथापाई की बात भी कही जा रही है. कमरे में सिंदूर बिखरा हुआ है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए कट्टे को बरामद कर लिया है.
पुलिस को होटल के कमरे से मिले बैग में एक पिस्टल भी मिला है. बताया जा रहा है कि पिस्टल सरकारी है. पुलिस पिस्टल पर अंकित नंबर से पता करने की कोशिश कर रही है कि महिला सिपाही कहां तैनात थीं. महिला के पति गजेंद्र कुमार काको थाना क्षेत्र के दमुआ गांव के रहने वाले पूर्व चौकीदार रामाशीष यादव का बेटा है.
मामले में डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि महिला सिपाही के सिर में नजदीक से गोली मारी गई है. गोली मारने के बाद आरोपी फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
33