- मसवासी में बाइक के ओवरटेक करने से ई-रिक्शा पलटा, पांच घायल
- युवक के अचानक ई-रिक्शा से ओवरटेक कर आगे लाकर बाइक मोड़ने से हुआ हादसा
मसवासी। तेज रफ्तार बाइक सवार युवक के अचानक ओवरटेक कर ई-रिक्शा के आगे लाकर बाइक मोड़ने से ई-रिक्शा पलट गया। दुर्घटना में ई-रिक्शा में सवार पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद युवक बाइक लेकर फरार हो गया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे मोतीपुरा चौराहे पर पंचायत घर के नजदीक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने ओवरटेक कर ई-रिक्शा के आगे लाकर बाइक मोड़ दी। जिससे अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया। दुर्घटना से घायलों में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग मदद के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। राहगीरों ने बमुश्किल ई-रिक्शा उठाकर घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना में स्वार निवासी ई-रिक्शा चालक मोहम्मद शफी, बबलू, सविता देवी, हरपाल सिंह, शीतल देवी गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया गया है कि बबलू परिवार संग अपने भाई हरपाल की दवाई लेने के लिए अस्पताल जा रहा था। राहगीरों ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
36