मसवासी। सरिया लेने गए युवक की बाइक चोरी हो गई। मामले की तहरीर पीड़ित ने पुलिस को दी है। पुलिस ने बाइक तलाशने के लिए सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया है। फुटेज खंगाली गई है परंतु अभी कामयाबी नहीं मिली है।
नगर के मुहल्ला चाऊपुरा निवासी मनोज कुमार पुत्र पूरन सिंह मुरादाबाद-बाजपुर चौराहे के नजदीक सरिया खरीदने के लिए गया था। बताते हैं कि अभी मनोज बाइक खड़ी कर बात कर ही रहा था कि चोर ने उसकी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। बाइक गायब देखा मनोज के होश उड़ गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह ने बाइक तलाशने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है लेकिन अभी कामयाबी नहीं मिल सकी है। चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रयास जारी हैं, शीघ्र ही बाइक संग आरोपी को पकड़ लिया जायेगा।
