- 11 यूनिट रक्त का हुआ दान
- संविदा कर्मी संघ ने अस्पताल परिसर में मरीजों के बीच फल का किया वितरण
वैशाली। वैशाली जिले के 51वें स्थापना दिवस पर सदर अस्पताल में गुरुवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज ने बताया कि कैंप के तहत कुल 11 लोगों ने रक्तदान किया। यह कार्यक्रम मिशन जिंदगी का हिस्सा था। इसके अलावा बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के वैशाली शाखा के द्वारा सदर अस्पताल स्थित अत:कक्षों के मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया। मौके पर संघ के अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्यकर्मी सेवा की भावना के साथ कार्य कर रहे हैं। वहीं संघ के सचिव रितेश कुमार ने बताया कि रक्तदान तथा मरीजों की सेवार्थ किए गए कार्यों से मरीजों में सरकारी संस्थानों के प्रति विश्वास आता है वहीं स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी भी जनमानस में आसानी से पहुंचती है। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक प्रखंड से संविदा कर्मी संघ के सदस्यों ने भाग लिया। मौके पर बिहार राज्य स्वास्थ्य कर्मी संघ वैशाली शाखा के संयोजक सह डीपीएम डॉ कुमार मनोज, डीसीएम निभा रानी सिंहा, संरक्षक मंडल के सदस्य रितुराज, सचिव रितेश कुमार, अध्यक्ष प्रकाश कुमार समेत सभी प्रखंड से संघ के सचिव व अध्यक्ष उपस्थित थे।
40