पूर्वी चंपारण ,मोतिहारी। जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा विभाग के तत्वधान में तृतीय सम्मेलन हेतु निर्धारित थीम प्रमोटिंग ईज़ ऑफ लिविंग थ्रो गुड गवर्नेंस एंड यूज ऑफ टेक्नोलॉजी के उप विषय ईज़ ऑफ स्कूलिंग पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
इसके तहत योजनाओं का लाभार्थी तक पहुंच तथा सेवाओं का गुणवत्तापूर्ण वितरण सुनिश्चित करना है। जिसमें विद्यालय ,प्रखंड एवं जिला स्तर पर शिक्षा से जुड़े सभी हितधारक शामिल होंगे ।
इसका मुख्य उद्देश्य स्कूली शिक्षा में सुशासन और प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग के माध्यम से जीवन आसान बनाना है । शिक्षा क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ध्यान केंद्रित किया जाएगा , जिसमें डिजिटल पहल/ नवाचार पर विशेष जोर दिया जाएगा ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( समग्र शिक्षा), प्राचार्य डायट, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय, प्राचार्य नवोदय विद्यालय पिपराकोठी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चिरैया/ अरेराज ,प्राचार्य मंगल सेमिनरी मोतिहारी , प्राचार्य एमजेके कन्या उच्च विद्यालय मोतिहारी, प्राचार्य उच्च माध्यमिक विद्यालय भंडार ढाका , प्राचार्य दमड़ी अशर्फी उच्च विद्यालय संग्रामपुर, प्राचार्य dav मोतिहारी, प्राचार्य माउंट लिटेरा, प्राचार्य जीवन पब्लिक स्कूल, प्राचार्य आर्य विद्यापीठ, शिक्षाविद , एनजीओ प्रतिनिधि HPPI , अभिभावक प्रतिनिधीगण उपस्थित थे ।
43