जीरो सांसद वाला आरजेडी पहले खुद का अपना ठौर तलाशे, पीएम बनाने का मुंगेरीलाल का हसीन  सपना न देखें  : प्रशांत किशोर

2 Min Read
अशोक वर्मा
समस्तीपुर : प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव और आरजेडी के नेताओं पर कसा तंज, कहा कि आरजेडी के 543 में जीरो सांसद हैं, खुद का ठिकाना तलाश करें और पीएम बनाने का सपना छोड़ दे, पिछली बार कुछ परिस्थितियों से 20-30 ज्यादा विधायक जीते
 जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल  पर हमला बोलते हुए कहा कि आज लोकसभा के 543 सांसदों में  आरजेडी के  जीरो सांसद हैं। कुछ लोगों को लगता होगा कि आरजेडी बहुत बड़ा दल है, लेकिन चुनाव की समझ हमको भी है, पिछले 10 सालों में हमने भी यही काम किया है। पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ परिस्थितियां बन गई जिसके चलते उनके 20-30 विधायक ज्यादा जीत गए। अगर कोई अपने घर के बाहर प्रधानमंत्री की कुर्सी और उनका पोस्टर लगा दे तो इसका क्या मतलब है ? कल को अमेरिका के राष्‍ट्रपति की कुर्सी पर कोई किसी को बैठा दे तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप अमेरिका के राष्‍ट्रपति बन जाएंगे। आज आरजेडी का खुद का ठिकाना नहीं है और वो देश का प्रधानमंत्री कैसे बनाएंगे? आरजेडी की राजनैतिक ताकत बस इतनी सी है कि वो अपना एक सांसद आज बिहार में जिता नहीं पा रहे हैं। तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि देश की जनता बेवकूफ नहीं है। आरजेडी पार्टी हर राज्य में है। आज बिहार में आरजेडी की कोई ताकत नहीं है।
34
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *