अशोक वर्मा
मोतिहारी : चांदमारी कार्यालय मे जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष सहित महासचिव चुनाव पर्यवेक्षक निर्वाचन अधिकारियों पूर्व विधायक सहित विधायक के बीच आवश्यक बैठक में सर्वसम्मति से निर्विरोध कल्याण पुर विधायक श्री मनोज यादव अध्यक्ष चुने गए।महासचिव सुरेश यादव ही पून: बने।मुख्य रूप से विधायक श्री मनोज यादव ,मेयर प्रीति कुमारी, लालबाबू यादव हरेन्द्र यादव ,मुन्नीलाल यादव शौक़िलाल सहनी ,पिपरा कोठी अध्यक्ष अजय यादव ,तुरकौलिया अध्यक्ष राजद के मनोज यादव ,रुलही सहित सैकड़ों समर्पित पार्टी के लोग शामिल थें।कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन पार्टी के जिला महासचिव श्री सुरेश सहनी ने किया।कार्यक्रम में 25 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जोरदार ढंग से काम करने का संकल्प लिया गया। बहुत ही अच्छे माहौल में जिला राजद की नई कमेटी बनी उसके प्रति सभी लोगों ने शुभकामनाएं व्यक्ति की तथा सभी के सहमति से निर्विरोध कमेटी बनी। जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि हम लोगों के सामने एकमात्र लक्ष्य विधानसभा का चुनाव है और हमें इस चुनाव में पूर्वी चंपारण के सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करनी है इसके लिए हम लोगों को हर तरह से तैयार रहना है । अपने नेता तेजस्वी यादव के कार्यक्रमों को भी हमें जनता के बीच ले जाना है ताकि जनता को वरगलाने की कोशिश हमारा विरोधी दल नहीं कर सके।
137