पुलिस लाइन में तीन सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की हुई स्वास्थ्य जांच

Live News 24x7
5 Min Read
  • 30 पुलिसकर्मियों की हुई काउंसलिंग 
  • ब्लड प्रेशर, मधुमेह, एचआईवी की हुई जांच 
सीतामढ़ी।  जिला पदाधिकारी रिची पांडे के निर्देश पर जिला गैर संचारी रोग कोषांग सीतामढी द्वारा पुलिस लाइन के आनंद भवन सभागार सीतामढ़ी में विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रसाद, डीएसपी नजीव अनवर, डॉ अमृत किशोर, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा, कार्यक्रम प्रबंधक असित रंजन, गैर संचारी रोग कोषांग के डीईओ मनोज कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस शिविर में ब्लड प्रेशर, मधुमेह, एचआईवी, हीमोग्लोबिन की जांच की गयी। नशा का सेवन नहीं करने के लिए उचित परामर्श दिया गया। इस शिविर में 387 पुलिसकर्मी का ब्लड प्रेशर, मधुमेह, एचआईवी, हीमोग्लोबिन का जांच किया और उपस्थित डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार कर दवा वितरण भी किया गया। वहीं 30 पुलिस कर्मियों का काउंसलिंग कर उचित सलाह दी गयी।  इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के डॉ अजीत कुमार, डॉ नंदनी कुमारी, डॉ मनीषा कुमारी, डॉ अभय कुमार, स्टाफ नर्स घनश्याम कड़वा, स्टाफ नर्स कुसुम कुमारी, लैब टेक्नीशियन रंभा कुमारी, साइकॉलोजिस्ट नेहा, मनोज कुमार मधुकर लैब टेक्नीशियन, मनोज कुमार परामर्शी, राजेश कुमार परामर्शी , ज्योति कुमारी परामर्शी, विवेक कुमार सीएचओ, गजानंद सिंह राजपूत सीएचओ, दीपक कुमार सीएचओ, स्टाफ नर्स ऋतु, स्टाफ नर्स अमृता कुमारी, स्टाफ नर्स ममता कुमारी, प्रतीक यादव, राहुल कुमार, प्रियरंजन कुमार, गौरव कुमार , प्रिंस मिश्रा, संजीत कुमार, और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी और पुलिस विभाग के कर्मी अंजलि कुमारी (सार्जेंट), एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस शिविर के दौरान तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के तहत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, डीएसपी नजीव अनवर द्वारा यह बताया गया कि तम्बाकू जानलेवा बीमारी है और स्कूल कॉलेज के 100 गज के अंदर तम्बाकू पदार्थ बेचना दंडनीय अपराध है और छह(अ) और छह(ब) धारा के तहत पकड़े जाने पर जुर्माना एवं जेल जाने का प्रावधान है। डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि 30 वर्ष से ऊपर एवं गर्भवती सभी महिला को मधुमेह एवं बल्ड प्रेशर का जांच अवश्य अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराना चाहिए साथ ही कैंसर का भी जांच कराना चाहिए और तम्बाकू से होने वाले बीमारियों के लिए जागरूक किया गया । साथ ही तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के साइकोलॉजिस्ट नेहा ने भी तम्बाकू से होने वाले गंभीर बीमारी के बारे में कर्मियों को जागरूक किया और बताया कि सदर अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों का काउंसलिंग किया जाता है और अस्पताल परिसर में तम्बाकू पदार्थ का सेवन करते हुए पकड़े जाने पर उनका चालान कटा जाता है और जुर्माना लगाया जाता है साथ ही मरीजों को तम्बाकू पदार्थ का सेवन नहीं करने के लिए शपथ भी दिलाया जाता है, ज्ञातव्य हो कि सीतामढ़ी जिला 2020 में धूम्रपान मुक्त जिला घोषित हो चुका है अब जिले को तम्बाकू  मुक्त बनाने का भी प्रयास जारी है। साथ ही एआरटी सेंटर के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा और एआरटी सलाहकार ज्योति कुमारी ने  एचआईवी के बारे में कर्मियों को जागरूक किया और किस कारण से होता है और उसके बचाव के उपाय के बारे में भी बताया साथ ही यह भी बताया गया कि एचआईवी का दवा लोगों को मुफ्त में दिया जाता है और अस्पताल में उपलब्ध है। इस शिविर में उपस्थित सीएचओ द्वारा एनसीडी का स्क्रीनिंग भी किया गया। इस शिविर में यह भी बताया गया कि  गैर संचारी रोग की जांच संबंधी किसी प्रकार के सूचना के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र एवं गैर संचारी रोग क्लिनिक  सदर अस्पताल रूम नं 101 जाकर संपर्क कर सकते है। इस शिविर में पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा तम्बाकू पदार्थ का सेवन नहीं करने के लिए शपथ लिया गया।इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुलिस अधीक्षक और एनसीडीओ सर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के तहत भी जागरूकता अभियान चल रहा है , पिछले सप्ताह मंडल कारा सीतामढ़ी में जागरूकता अभियान किया गया था और आज पुलिस लाइन में और अगला कार्यक्रम कोर्ट परिसर में करना है और आगे भी यह अभियान चलता रहेगा।
52
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *