राधे- राधे हाउस में मना अन्नकूट, ठाकुर जी को लगाया गया 56 प्रकार का व्यंजन

Live News 24x7
3 Min Read
गया।शहर के रेड क्रॉस स्थित राधे-राधे हाउस में शनिवार को अन्नकूट का पर्व बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया।
 श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी शिव कैलाश डालमिया एवं उनकी धर्मपत्नी रेणु देवी डालमिया ने पूरे विधि विधान के साथ श्री कृष्ण- राधा की विशेष पूजा अर्चना कर 56 प्रकार के मिष्ठान और पकवान का भोग लगाएं। इसके बाद भक्त जनों ने एक से बढ़कर एक भजन पेश कर माहौल को श्री कृष्णमय कर दिया।  श्री कृष्ण की प्रतिमा को फूलों और मालाओं से आकर्षक तरीके से श्रृंगार कर सजाया गया था। सुबह में विशेष पूजा हुई और अभिषेक हुआ। राधे कृष्ण के भजनों पर श्रद्धालु खूब झूम उठे। 51 ब्राह्मणों को प्रसाद ग्रहण करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद पाया। इस मौके पर शिव कैलाश डालमिया ने बताया कि अन्नकूट का पर्व भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है जिसमें नये-नये अनाज से बने पकवानों को अर्पित करने का विधान है। यह पर्व हमें प्रकृति के साथ जुड़े रहने का संदेश देता है। इस अवसर पर शिवचरण डालमिया, बादशाह डालमिया, उषा डालमिया,नीरू जैन, अनिल स्वामी, प्राण मित्तल, वार्ड पार्षद ओम प्रकाश सिंह, विनोद जसरपुरिया, विपेंद्र अग्रवाल, हरि केजरीवाल, राजेश झुनझुनवाला, विकास शर्मा, रोहित कुमार, सुनील कुमार पोद्दार आदि लोगों उपस्थित थे।
इधर विष्णुपद मंदिर में श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति की ओर से अन्नकूट पर लड्डूओं का पहाड़ बनाकर उस पर विष्णु चरण रखकर विशेष पूजा-अर्चना की गई। समिति के कोषाध्यक्ष सुनील लाल हल ने वैदिक पाठशाला के आचार्य रामाचार्य के निर्देशन में पूरे वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच विष्णु चरण पर तुलसी पत्र अर्पित कर विशेष पूजा अर्चना की। साथ ही भगवान को 56 प्रकार का भोग अर्पित कर फूलों और तुलसी पत्रों से अलौकिक श्रृंगार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के महिलाएं ने शामिल होकर भगवान की एक से बढ़कर एक भजन कीर्तन प्रस्तुत कर गुणगान किया। प्रसाद लेने के लिए काफी होड़ गई।मौके पर श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि पुरातन काल से यह परंपरा चलती आ रही है, जहां भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री कृष्ण को 56 प्रकार का भोग, फल और व्यंजन लगाने का विधान है। इस अवसर पर सचिव गजाधर लाल पाठक, कोषाध्यक्ष सुनील लाल हल, सदस्य मणि लाल बारिक, संजय लाल नकफोफा,प्रेमनाथ टईया, बच्चू लाल चौधरी, मुन्ना महतो, शिवम गुर्दा आदि लोग उपस्थित थे।इधर शहर के इस्कॉन मंदिर, गोडिया मठ मंदिर, विष्णुपद मंदिर समेत सभी मठ मंदिरों में ठाकुर जी को भोग लगाकर अन्नकूट भक्ति-भाव के साथ मनाया गया
58
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *