बलिया। मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग की कार्य योजना के अनुसार गुलाब देवी महिला महाविद्यालय बलिया में पुलिस महिला सुरक्षा टीम के सानिध्य में बालिकाओं की सुरक्षा हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें SI शिल्पी श्रीवास्तव जी तथा उनकी महिला आरक्षी साथियों ने बालिकाओं को जागरुक करते हुए विभिन्न पुलिस लाइन नंबरों- 1090- वूमेन पुलिस लाइन 181- महिला हेल्पलाइन 112- पुलिस आपातकालीन सेवा 102- गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशु के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन 108- एंबुलेंस सेवा 1098- चाइल्ड लाइन 101- अग्निशमन सेवा 1930- साइबर हेल्प लाइन 1076- मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया प्रोफेसर निवेदिता श्रीवास्तव जी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया गया जिसमें महाविद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका प्रोफेसर प्रिया सिंह जी तथा अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर मनीषा मिश्रा तथा सह प्रभारी सुश्री शिवांगी मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्राओं को मिशन शक्ति के उद्देश्य एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर जानकारी प्रदान करते हुए छात्राओं को जागरूक कर कार्यक्रम का समापन किया।
61