हिंदू जगेगा विश्व जगेगा : रमाकांत शर्मा शास्त्री

Live News 24x7
3 Min Read
  • हिंदू नवजागरण मंच का जिला सम्मेलन संपन्न
अशोक वर्मा
ढाका सिकरहना पूर्वी चंपारण :  हिंदू नवजागरण मंच के तत्वावधान में जिला मंगल मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित  हुआ।हिन्दू जगेगा विश्व जगेगा के उद्घोष के साथ कार्यक्रम  का शुभारंभ हुआ।  बाबा मस्तराम महाविद्यालय के खेल मैदान में जिला प्रधान रमाकांत शर्मा शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन जिला उपप्रधान शंभू प्रसाद जायसवाल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा के सामुहिक पाठ से हुई तत्पश्चात आध्यात्मिक, स्वास्थ्य, सामाजिक एवं संगठनात्मक सत्रों में विषय प्रतिपादन किया गया। आध्यात्मिक सत्र में जीवन के पुरुषार्थ धर्म अर्थ काम मोक्ष पर पं अरविंद मिश्रा ने स्वास्थ्य सत्र में त्रिलोकीनाथ चौधरी ने पवनमुक्तासन औषधि सत्र में राममनोहर चौधुर ने अदरक तथा सामाजिक सत्र में जगदीश प्रसाद एवं उमेशचंद्र त्रिपाठी ने गोपालन के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
         संगठन सत्र में जिला मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि मंच समाज में संस्कार और संगठन विषय पर कार्य कर रहा है। रामराज्य कि ओर दो कदम के अंतर्गत पहले कदम के रुप में व्यक्ति के लिए चन्दन परिवार के लिए तुलसी शास्त्र शस्त्र एंव गांव के लिए पीपल की अनिवार्यता पर बल दिया। दुसरे कदम के रुप में प्रत्येक गांव में साप्ताहिक मंगल मिलन पर कार्य कर रहा है। जिला मंगल मिलन वार्षिक जिला स्तरीय कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में जिला के सभी प्रखंडों के करीब तीन सौ गांवों से लोगों की उपस्थिति हुई। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रमाकांत शर्मा शास्त्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए कार्यकर्ता जिला के सभी गांवों में मंच कार्य का विस्तार करें एवं मंगल मिलन शुरू करें। कार्यक्रम में मुरारी शरण पांडे, रामबाबू सिंह, सुरेश नारायण पाण्डेय, राजेश्वर सिंह, रामविनय चौधुर, उमाकांत तिवारी,सुबोध कुमार मुकुल, मुन्ना कुमार, गोपाल प्रसाद,बाबुलाल आर्य, मुन्ना शाही, संजय भगत, शंकर प्रसाद, अनिल प्रसाद,शिव जी, उमाकांत तिवारी, आनंद मिश्र, कुंदन कुमार, बालेश्वर प्रसाद, नवल-किशोर सिंह, शशि भूषण शर्मा, शैलेन्द्र तिवारी, आनंद प्रकाश केशरी,पुष्पा किशोर आदि उपस्थित थे।स्वागत भाषण आयोजन समिति के अध्यक्ष रामबाबू सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन व्यवस्था प्रमुख ई किशोर कुमार ने की।
136
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *