गयाः श्री आदर्श लीला समिति द्वारा इस बार 55 वें रामलीला समारोह में रिदम म्यूजिकल ग्रुप, लखनऊ के द्वारा भगवान राम के बाल्यकाल को रामलीला में दिखाया गया। मंच पर कौशल्या और दशरथ के साथ राम का जन्म को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। प्रभु राम के जन्म के बाद, जश्न और उत्सव के दृश्य को भी दिखाया गया।भगवान राम के बाल्यकाल के दृश्य में, उनकी खेलकूद, शिक्षा और साथियों के साथ खेलने के दृश्य भी दिखाए गए जो काफी मनोहारी लग रहे थे। इन दृश्यों को रामलीला में दिखाने से भगवान राम के बाल्यकाल की कहानी को दर्शकों से कुछ सिख मिलेगी।
इस मौके पर श्री आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहाकि गया में आयोजित होने वाला रामलीला गया कि पहचान बन गई है। इसको निरन्तर चलाते रहना है ताकि नई पीढ़ी भी इस नेक कार्य में आगे अपनी सहभागिता निभा सकें और रामायण के हर पात्र से कुछ न कुछ सिख सकें। हर साल यहां के स्थानीय कलाकार करते थे लेकिन उनकी व्यस्तता की वजह से इस बार लखनऊ की चर्चित संस्था रिदम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मंचन किया जा रहा है। 07 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक शाम 6 बजे से रात के 11 बजे तक रामलीला का मंचन लगातार किया जाएगा। भक्तों के लिए कार्यक्रम स्थल पर बैठने, पंखे की समुचित व्यवस्था की गई है साथ ही दूर बैठे लोगों को आसानी से दिख सके इसके लिए बड़ा सा स्क्रीन लगाया गया है जिससे लोगों को देखने मे सहूलियत हो रही है। लखनऊ से आए हुए रामलीला के कलाकारों ने अपनी कलाकारी व नृत्य के साथ भगवान राम के बाल्यकाल के संवाद को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत कर माहौल पूरा भक्तिमय कर दिया।
58