गया। भारतीय डाक विभाग, गया ने राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत विश्व डाक दिवस का 150 वि वर्षगांठ के रूप में मनाया गया है। इस कार्यकरम को डाक प्रमंडल कार्यालय में आयोजित किया गया है | इस समारोह में गया प्रमंडल एवं प्रधान डाकघर के कर्मचारियों के साथ साथ वरीय डाक अधीक्षक रास बिहारी राम के अध्यक्षता में हुआ।इस समारोह में रेल डाक सेवा के रेल डाक अधीक्षक अरविंद कुमार केशरी , नीरज कुमार उपस्थित रहे हैं। वरीय डाक अधीक्षक के द्वारा विश्व डाक दिवस पर डाक विभाग में किए गए परिवर्तन और नई नई योजनाएं के बारे में विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत किया गया है। फिट पोस्ट फिट इंडिया लोगों के तहत वरीय डाक अधीक्षक के द्वारा समस्त कर्मचारियों को और बेहतर सेवा देने की एवं जनता का विश्वास हासिल करने की प्रेरणा दी है।
इस अवसर पर मंडलीय कार्यालय ,प्रधान डाक घर के वरीय डाक पाल रोहित नंदन , अरविंद कुमार वर्मा , नीरज,प्रधान डाकघर जहानाबाद के डाक पाल अर्जुन राम, अभय कुमार आदि आदि उपस्थित थे।
वरीय डाक अधीक्षक के द्वारा सभी मीडिया बंधु को अंगवस्त्र देकर समान्नित किया गया एवं समारोह में आने के लिए आभार व्यक्त किया गया है।इस अद्वितीय समारोह में बेहतर कार्य करनेवाले कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण श्री राश बिहारी राम, वरीय डाक अधीक्षक के दवारा
डाक जीवन बीमा ,खाता खोलने में एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में कर्मचारियों को दिया गया है।इस अवसर पर वरीय डाक अधीक्षक राम ने भारतीय डाक की विशेषता, उसके अप्रतिम पहचान एवं भारतियों के मन में उसके प्रति विश्वसनीयता को उदघाटित करते हुए बताया कि भारतीय डाक हमेशा गया वासियों को बेहतर सेवा देने हेतु तत्पर है। इस कार्यक्रम के उद्घोषक गौतम कुमार ने अपने मनमोहक अंदाज से इस कार्यक्रम में चार चांद लगाए हैं
62