जदयू के व्यवसायिक , उद्योग, शिक्षा एवं मीडिया प्रकोष्ठ का एक दिवसीय  प्रशिक्षण शिविर आयोजित

4 Min Read
अशोक वर्मा
भाजपा का 9 साल देश के लिए बदहाल वर्ष साबित हुआ– जिला अध्यक्ष मंजू देवी 
मोतिहारी : जनता दल यूनाइटेड के व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा शिक्षा और मीडिया प्रकोष्ठ का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यकर्ता सम्मेलन मुंशी सिंह महाविद्यालय के सभागार में जिला अध्यक्ष मंजू देवी की अध्यक्षता में हुई। संचालन व्यवसायी एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक विधान पार्षद ललन सर्राफ ने कहा भारतीय जनता पार्टी सबसे झूठा पार्टी है । 9 साल बेमिसाल ही नहीं पूरा 9साल बदहाल हुआ है। प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ बोल कर  देश को ठगने में लगे हुए हैं। विदेश में गांधी का नाम लेते हैं और यहां गॉडसे और सावरकर के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। जनता यह सब देख रही है। वह दिन दूर नहीं है जब गुजरात के ही प्रधानमंत्री बन कर रह जाएंगे देश के नहीं।  महात्मा गांधी ,डॉ राम मनोहर लोहिया ,जयप्रकाश नारायण, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों के लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार काम करने में लगे हुए हैं और आज देश के सभी विपक्षी पार्टियों को एक सूत्र में बांध कर देश के संविधान को बचाने में लगे हैं। व्यवसायी वर्गों के मान सम्मान और सुरक्षा नीतीश कुमार से बढ़कर किसी ने नहीं किया। शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और मीडिया संयोजक डॉ अमरदीप ने कहा बिहार शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल हुआ है। बिहार के शिक्षक व बुद्धिजीवियों को नीतीश कुमार जी के सपनों को बिहार बनाने में अग्रसर होना होगा।जब बिहार का बुद्धिजीवी चिंतन करेगा तो नीतीश कुमार का नया बिहार का कल्पना आज के युवाओं को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। बिहार के शिक्षा के क्षेत्र में लड़के, लड़कियों को आईएएस, आईपीएस में सर्वोच्च स्थान बिहार को मिल रहा है यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है। पार्टी के प्रदेश जनता दल यू के मुख्य प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि आज इस प्रशिक्षण शिविर में हम सभी को संकल्प लेना होगा भाजपा को हराकर देश को एवं देश के संविधान को बचाने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों के एकता के सूत्रधार नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना होगा। और बिहार में 40 में 40 सीट हम सभी को जीता करके भेजना होगा। उक्त कार्यक्रम में मौके पर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के माननीय मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्री सुनील कुमार, विधायक शालिनी मिश्रा, प्रदेश जदयू के उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री श्याम बिहारी प्रसाद, प्रदेश महासचिव पूर्व विधान पार्षद श्री सतीश कुमार, प्रदेश महासचिव प्रोफेसर दिनेश चंद्र प्रसाद ,दीपक पटेल, सचिव विशाल कुमार साह, पश्चिम चंपारण जनता दल के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा , देवनारायण राम,पूर्व जिला अध्यक्ष भुवन पटेल, शिवरानी देवी ,बबन कुशवाहा, दिनेश गुप्ता जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता, मणि कुमार गुप्ता, महानगर अध्यक्ष बृजमोहन प्रसाद गुप्ता, व्यवसायिक प्रकोष्ठ पश्चिमी चंपारण के अध्यक्ष राकेश कुमार, शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविंदर सिंह पटेल, प्रवक्ता संजीव कुमार श्रीवास्तव, जन्मेजय पटेल, संजय मोदी ,अमरिंदर सिंह ,संजय सिंह ,सरदार मंजीत सिंह ,विनय कुशवाहा ,संतोष कुमार पुष्कर, दिनेश पासवान, रंजन भारती,  गौरी शंकर कनौजिया, अमरनाथ प्रसाद गुप्ता, कैप्टन हामिद, धीरज चंद्रवंशी ,अनिल यादव, उषा श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह सहित सैकड़ों पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
37
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *