भाजपा के विफलता का है 9 साल : गप्पू राय

4 Min Read
 जिलाध्यक्ष ने भाजपा से 9 सवाल किया
अशोक वर्मा 
 मोतिहारी:  जिला कांग्रेस कार्यालय, मोतिहारी में जिला अध्यक्ष, ई0 शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के नेतृत्व में प्रेस वर्ता का आयोजन किया गया।प्रेस वर्ता को संबोधित करते हुए ई0 शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो चुके है और इस नौ साल के दरम्यान अपनी सारी विफलताओ और घोटालो को छिपाने के लिए जगह-जगह पर “नौ साल बेमिशाल” के नाम से भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रम आयोजित कर एक बार पुनः देश की जनता को गुमराह करने एवं ठगने का प्रयास कर रही है।
देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी से नौ सवाल पूछ रही है और जानना चाहती है कि प्रधानमंत्री मोदी सवालो के जवाब देने को लेकर अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे?:-
1. अर्थव्यवस्था:- ऐसा क्यों है कि देश में महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है? क्यों अमीर और अमीर हुए हैं और गरीब और गरीब? सार्वजनिक संपत्तियों को मोदी जी के मित्रों को क्यों बेचा जा रहा है? आर्थिक विषमताएं क्यों बढ़ रही हैं?
2. कृषि और किसान:- ऐसा क्यों है कि पिछले 9 सालों में भी किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई? काले कृषि कानूनों को रद्द करते समय किसान संगठनों के साथ हुए समझौतों को अभी तक लागू क्यों नहीं किया गया? MSP की गारंटी क्यों नहीं दी गई?
3. भ्रष्टाचार/ मित्रवाद:- ऐसा क्यों है कि अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई में जमा जनता के खून पसीने की कमाई को दांव पर लगा दिया? भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करने वाले प्रधानमंत्री इसपर जवाब क्यों नहीं देते कि अड़ानी की फर्जी कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके हैं?
4. चीन और राष्ट्रीय सुरक्षा:- ऐसा क्यों है कि चीन को लाल आँख दिखाने की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने उसे 2020 में क्लीन चिट दे दी, जबकि वह आज भी हमारी जमीन पर कब्जा करके बैठा है?
5. सामाजिक सद्भाव:- ऐसा क्यों है कि चुनावी फायदे के लिए जानबूझकर बंटवारे की राजनीति को हवा दी जा रही है और समाज में डर का माहौल बनाया जा रहा है ?
6. सामाजिक न्याय:- ऐसा क्यों है कि महिलाओं, दलितों, और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर प्रधानमंत्री चुप रहते हैं? वह जाति जनगणना की मांग को क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं?
7. लोकतांत्रिक संस्थाएं:- ऐसा क्यों है कि विपक्षी दलों और नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है? क्यों जनता द्वारा चुनी हुई विपक्षी दलों की कई सरकारें गिराई गई? पिछले 9 सालों में संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं को क्यों कमजोर किया गया?
8. जनकल्याण की योजनाएं:- ऐसा क्यों है कि बजट में कटौती करके मनरेगा जैसी जन कल्याण की योजनाओं को कमजोर किया गया? गरीब आदिवासी एवं जरूरतमंदों के सपनों को क्यों कुचला जा रहा है?
9. करोना मिसमैनेजमेंट:- ऐसा क्यों है कि कोरोना के कारण 40 लाख लोगों की मौत के बाद उनके परिवारों को मुआवजा देने से मना कर दिया गया? क्यों अचानक लॉकडाउन करके लाखों कामगार साथियों को घर जाने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया?
उक्त मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष,  शैलेन्द्र कु0 शुक्ल, श्री विजय शंकर पाण्डेय, मो0 ओसैदुर रहमान खां, डॉ0 जियाउल हक,  श्रृषि सिंह,  मुनमुन जायसवाल,  विनय कु0 सिंह,  पवन कु0 सिंह, मो0 एकबाल जफीर,  राहुल शर्मा, श्री चुमन जायसवाल,  रंजन शर्मा, श्री विजय प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
26
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *