खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की है जहां एक होटल के कमरे में ठेकेदार की लाश मिलने से हरकंप मच गया।
आपकों बताते चलें कि पुरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमली चट्टी रोड स्थित एक होटल के कमरे का है जहा बिल्डिंग निर्माण में सरिया का काम करने वाले एक ठेकेदार का डेड बॉडी मिला है। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर होटल में सनसनी फैल गई। जिसके बाद इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। वही मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर आगे के कार्रवाई में जुटी हुई हैं। वही मृतक व्यक्ति की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के निवासी अवध नारायण भगत के रूप में हुई है। वही घटना को लेकर होटल संचालक ने बताया दो दिन पूर्व होटल के एक कमरा जिसका नंबर 112 है में रहने के लिए एक शख्स आया था आज दिन में उसका डेड बॉडी मिला है। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और परिजनों को भी जानकारी दी गई। वही मृतक के परिजन ने बताए की अवध नारायण भगत बीमार चल रहे थे और लगातार इलाज में थे। उनकी मौत बीमारी से हुआ है।
मामले की सूचना पर पहुंची ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बारीकी से देख कर जांच पड़ताल में जुट गई और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। ब्रह्मपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर पप्पू कुमार ने बताया की थाने को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति का शव कमरा नं 112 में संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा हुआ परिजनों के द्वारा बीमार होने की बात बता ई जा रहा है। वही परिजन के द्वारा बयान दिए जाने के बाद आगे की करवाई किया जा रहा है। प्रथम दृश्य मामला बीमारी का प्रतीत होता है परिजनों ने भी कहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुआ। उन्होंने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया है। इसके बाद नियम अनुसार परिजनों को शव सौंप दिया जा रहा है।
218